खेत में मेड़ को लेकर झगड़े में चली गोली, दो की मौत

0
941
खेत
गांव मल्सी में मंगलवार दोपहर खेत पर मेड़ को लेकर हुए झगड़े में चली गोली से दो लोगों की मौत हो गई। इस वारदात से पूरे गांव में तनाव और दहशत है। इसके मद्देनजर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम मल्सी में रहने वाले दो भाइयों गुरकीरत (30) और गुरप्रीत (28) का प्रीतनगर में खेत है। उनका पड़ोसी खेत के स्वामी पप्पू मिश्रा से मेड़ को लेकर विवाद था।  दोपहर दोनों भाई खेत पर गए तो वहां फिर पप्पू से झगड़ा हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पप्पू और उसके भाई ने गोली चला दी। गुरकीरत मौके पर ढेर हो गया। गोली लगने से घायल गुरप्रीत की अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि गुरकीरत और गुरप्रीत को गोली लाइसेंसी राइफल से मारी गई है।  रुद्रपुर कोतवाल बिजेंद्र शाह का कहना है कि जांच की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।