16 पेटी अंग्रेजी शराब और स्कूटी के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार

0
699
File Photo: Crime

देहरादून, एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए चौकी आई0टी0 पार्क, थाना राजपुर पुलिस टीम ने बीते रविवार को चेकिंग के दौरान सहस्त्रधारा रोड नागल चौकी आईटी पार्क क्षेत्र से दो अभियुक्त सचिन सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम मरोठा, थाना राजपुर व रोहित दमोला पुत्र उदय सिंह निवासी ग्राम मरोठा, थाना राजपुर, देहरादून को स्कूटी से 02 पेटी अंग्रेजी शराब ले जाते हुए पकड़ा।

पूछताछ में अभियुक्त सचिन द्वारा बताया गया कि वह अंग्रेजी शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है और आज मार्च फाइनल होने के कारण ठेके में बची हुई शराब को स्कूटी से लेकर बेचने के लिए अपने घर ले जा रहा है। इस सूचना पर घटनास्थल के पास ही स्थित अभियुक्त सचिन के घर के पास बने कच्चे मकान की तलाशी ली गई तो अभियुक्त की निशानदेही पर घर के पास बनी कच्चे कमरे से 14 पेटी अन्य अलग- अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपियों को कुल 16 पेटी अलग- अलग ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 57/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत केस रजिस्टर किया गया है|