इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इण्डिया में दिखायी जायेंगी बॉलीवुड की दो फिल्में

0
477
इस वर्ष गोवा में होने वाले आइफा समारोह में किशोर कुमार अभिनीत दो अनमोल और यादगार फिल्में भी दिखायी जायेंगी। गोवा में आयोजित होने वाला यह महोत्सव इस साल अपने 50 साल पूरे कर रहा है। इस अवसर पर बॉलीवुड की आइकोनिक फिल्म ‘पड़ोसन’ और ‘चलती का नाम गाड़ी’ दिखायीं जायेंगी। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
तरण ने ट्वीट किया,-‘दो अविस्मरणीय फिल्म-‘पड़ोसन’और ‘चलती का नाम गाड़ी’ उन 14 फिल्मों में शामिल हैं,जो गोवा की खुली वादियों के बीच आइफा में दिखाई जायेंगी।
गोवा में आयोजित होने वाला यह महोत्सव इस साल अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 50 वें फिल्म महोत्सव में 76 देशों की 200 सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में दिखाई जायेंगी। साथ ही इस महोत्सव में 12 ऐसी फ़िल्में भी दिखाई जायेंगी, जिन्होंने अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लिए हैं। इन फिल्मों का प्रदर्शन 20 नवम्बर से 28 नवम्बर के बीच  किया जायेगा। उम्मीद की जा रही है इस महोत्सव में देश-विदेश के कई सीने प्रेमी शिरकत करेंगे।