25 लाख रूपये की अफीम के साथ दो व्यक्ति गिरफ़्तार

0
1101

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार में थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों के विक्रय एवं तस्करी की रोकथाम के लिये आज वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा थाना पटेलनगर के नेतृत्व में आज चैकिंग दौरान कमला पैलेस तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति, महावीर सिंह व चमन लाल को चैक किया गया तो उनके कब्जे से करीब तीन किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुयी।

थाने पर मु.अ.स. 416/17 व 417/17 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम मूल रूप से थत्यूड टिहरी व बडकोट उत्तरकाशी के रहने वाले है । हम दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे। हम लोगों का मुख्य काम खेती-बाडी है लेकिन खेती बाडी से गुजर बसर नहीं हो पाता है तो हम लोग उत्तरकाशी के ऊंचे पहाडी इलाको में जाकर अफीम (पोस्त) इकट्ठा करते है तथा इकटठा करने के बाद जब तीन-चार किलो हो जाती है तो उसको बेचने के लिये नीचे देहरादून आकर ग्राहक तलाश कर अच्छे दामों में बेच देते है। जिससे हमारे साल भर की मेहनत सफल हो जाती है और हमारा गुजर बसर होता है ।

पकड़े गये मादक पदार्थ की कीमत की जानकारी की गयी तो इस मादक पदर्थ का अन्र्तराष्ट्रीय मूल्य 25 लाख रूपये मूल्य के आस-पास है ।