एनएच घोटाले में दो और अधिकारी गिरफ्तार

0
691

रुद्रपुर, एनएच 74 घोटाले में एसआईटी ने फिर से धरपकड़ शुरू कर दी है टीम ने दो और अधिकारियों को गिरफ्तार कर नैनीताल कोर्ट के समक्ष पेश के लिए भेज दिया है।

सूत्रों के अनुसार एनएच घोटाले में निलंबित चल रहे पीसीएस अधिकारी अनिल शुक्ला ओर लालकुआं तहसीलदार मोहन सिंह को देर रात गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों की माने तो दोनों अधिकारियों ने एनएच 74 घोटाले में तत्कालीन एसएलओ ओर तहसीलदार रहते हुए बैक डेट में भूमि की प्रकर्ति को बदलते हुए सरकार को चूना लगाने का काम किया था जिसके बाद से ही एसआईटी पूरे मामले की जाच कर रही थी।

कल देर रात निलंबित पीसीएस अधिकारी और लालकुआं तहसीलदार को गिरफ्तार कर नैनीताल हाई कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया गया है।