भारत में कोरोना वायरस की दस्तक, दो मरीज में पाए गए लक्षण 

0
566
कोरोना
नई दिल्ली,  कोरोना वायरस (कोविड-19) ने दिल्ली में भी दस्तक दे दी है। दिल्ली में कोरोना वायरस से ग्रसित एक मरीज होने की पुष्टि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है, इस मरीज का इलाज किया जा रहा है। तेलंगाना में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दोनों मरीज विदेश यात्रा से लौटे थे। दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीज हाल ही में इटली से लौटा था। तेलंगाना में पाया गया मरीज दुबई से लौटा था। दोनों की हालत स्थिर है और इन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। इस बीच सोमवार को निर्माण भवन में मंत्रियों के समूह की बैठक हुई है जिसमें सभी मंत्रालयों द्वारा उठाए जा रहे उपायों की समीक्षा की गई।