मिसाल: हल्द्वानी के दो बच्चों का सराहनीय कदम

    0
    506
    दीपावली के मौके पर हल्द्वानी के दो बच्चों ने सराहनीय कार्य किया है। यह दोनों बच्चे आपस में भाई-बहन हैं जिन्होंने दीपावली के लिए बचाए अपने पैसों का ऐसा सदुपयोग किया और सैकड़ों बच्चों की खुशियों में चार चांद लग गये।
    कुणाल सनवाल और अनुष्का सनवाल इन दोनों बच्चों ने अपनी दीपावली त्यौहार के लिए बचाई सेविंग, गरीब बच्चों में खुशियां बांट दीं। खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल के इन दोनों होनहार बच्चों ने मिसाल कायम करते हुए प्राथमिक विद्यालय बनभूलपुरा के 245 बच्चों को कापियां वितरित कर दीपावली की खुशियां बांटने का एक नया तरीका सिखाया है। कुणाल और अनुष्का ने अपनी साल भर की सेविंग बचाकर गरीब बच्चों के साथ अपनी खुशियां शेयर कर इस बात का संदेश दिया है कि दीपावली केवल आतिशबाजी या महंगे खिलौने खरीदकर नहीं मनाई जा सकती है, अगर दूसरों के जीवन में थोड़ी सी खुशियां भी ला पाए तो यही आपकी सबसे अच्छी दीपावली है।