तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार, 43 लाख से ज्यादा की शराब बरामद

0
871

देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस ने बुधवार को धर्मावाला चौक से एक ट्रक से बारह सौ पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 43 लाख 20 हजार रूपये बताई गई। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस को विगत कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ शराब तस्कर हिमांचल प्रदेश से भारी मात्रा में अवैध रूप से पछवादून से होते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली में अवैध शराब सप्लाई कर रहे है। इसी के तहत पुलिस ने एक टीम का गठन किया था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर धर्मावाला चौक से एक ट्रक एलपीटी (जेके 13 ई 0009) में अवैध शराब विस्की सहित दो तस्कर नियाज अहमद डाड पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम बिहिबाग थाना यारीपुरा जिला पुलगावँ जम्मू कश्मीर, आदिल मोहमद पुत्र गुलाम मोहमद निवासी ग्राम बेललौ थाना रायपुरा जिला पुलवामा जम्मू कश्मीर को गिरफ्तर किया है। एक अभियुक्त जोहर अहमद उर्फ यूनुस मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।
पुछताछ पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश आदि से हिमांचल का सामान लाते रहते थे। वही इनकी मुलाकात जोहर अहमद से हुई जिसने इनको अच्छे पैसे कमाने का लालच दिया। ये अक्सर हिमांचल समान छोड़ने के बाद हिमांचल के कालाआम से जोहर अहमद के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में बिना लेबल की अवैध रूप से शराब ले जाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर मोटे दाम पर बेचते थे। अभियुक्तों ने बरामद शराब को भी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों ने अन्य शराब तस्करों के संबंध में महत्पूर्ण जानकारियां दी है जिन पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।