कठीन परिश्रम और कडी मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, ये साबित कर दिखाया है जसपुर के दो छात्रों ने जिन्होने हाईस्कूल और इण्टर में उत्तराखण्ड में दुसरा स्थान प्राप्त कर, ना ही क्षेत्र का बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है। जसपुर के राम लाल सिंह चौहान विद्या मंदिर महुआडाबरा के छात्र अक्षदीप वत्सल ने इण्टर में 474 अंक प्राप्त कर 94.8 प्रतिशत से प्रदेश में दुसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि इसी विघालय के हर्षवर्धन वर्मा ने हाईस्कूल में 491 अंक प्राप्त कर 98.2 प्रतिशत से क्षेत्र का गौरव बढाया है।
दोनों ही छात्रों के टापर होने पर विघालय में खुशी का महौल था। शिक्षकों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका होसला अफजाई की, यही नही इसी विघालय से करीब 14 बच्चे मेरिट मेें निकले हैं। वहीं परिजन अपने बच्चों की सफलता से फूले नहीं समा रहे थे। अक्षदीप और हर्षवर्धन इन्जिनियरिंग में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं और दुसरे छात्रों के लिए प्रेरणा बने दोनों छात्रों का कहना है कि मेहनत और लगन से की गयी पढाई कभी व्यर्थ नहीं जाती और गुरुओ के सम्मान के बिना लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता।