दो महिला मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

0
694

(देहरादून) हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती दो महिला मरीजों में हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि आईसीयू में चल रहा हरिद्वार और जौलीग्रांट की महिला का उपचार, हालत में सुधार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया अस्पताल का दौरान, परिजनों की जांच भी की गई।
डेंगू के बाद अब प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में दो महिला मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। महिलाएं जौलीग्रांट और हरिद्वार की निवासी है। वह यहां पिछले कई दिनों से भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनका आईसीयू में उपचार चल रहा है, फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। मरीजों के परिजनों और अन्य नजदीकियों की जांच की गई है, उनमें फ्लू के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।
एसीएमओ डॉ. दयाल शरण ने बताया कि हरिद्वार की 64 वर्षीय एक महिला पांच सितंबर और जौलीग्रांट की 31 वर्षीय एक महिला 13 सितंबर से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती है। अस्पताल से मिली रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दोनों मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। डॉ. पीयूष की अगुवाई में विभाग की टीम ने अस्पताल का दौरा किया। फिलहाल दोनों की हालत में पहले से सुधार है और उनका आईसीयू में उपचार चल रहा है। बताया कि मरीजों के परिजनों और उनके नजदीकियों में स्वाइन फ्लू के लक्षणों की जांच की गई, लेकिन फ्लू के लक्षण उनमें नहीं मिले है। फ्लू को लेकर तमाम अस्पतालों को मरीजों और उनके तीमारदारों को जागरूक करने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। ताकि इसका वायरस न फैले। लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की गई है।