दो महिलाएं गिरफ्तार, 20 लीटर अवैध शराब बरामद

0
812

गोपेश्वर, चमोली थाना कोतवाली पुलिस ने सैकोट में छापेमारी के दौरान दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। कच्ची शराब बनाने की दो भट्टियों के साथ ही कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त 1500 लीटर लाहन मौके पर नष्ट कर दिया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि रविवार की देर शाम पुलिस टीम ने सैकोट क्षेत्र में छापेमारी की। दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। शराब बनाने की दो भट्टियों के अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले 1500 लीटर लाहन भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।