दो युवक गिरफ्तार,120 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

0
768

रुड़की, नव वर्ष के मौके पर आबकारी विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हरियाणा से लाई गई 120 बोतल अंग्रेजी शराब बारमद की है।

शनिवार को आबकारी निरीक्षक एमएस पतियाल ने बताया कि विभाग के सभी स्टाफ द्वारा नव वर्ष पर अवैध कारोबार करने के लिए लाई जा रही शराब को पकड़ने के लिए विभाग की पूरी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया था। इसी कड़ी में भगवानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नवादा मशीहा रोड पर आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान 120 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी है।

टीम ने अभियुक्त सतबीर देवासी लाल निवासी तोहरा थाना झप्पर, जिला यमुनानगर, हरियाणा, मुकेश निवासी छंगा माजरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही एक लाख कीमत की अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा लिया है। शराब तस्करों को पकड़ने वाली आबकारी विभाग की टीम में जगत सिंह, राजेंद्र शर्मा, अजब सिंह, नितिन शर्मा, जगमोहन सेठी, विपेंद्र सिंह चौहान, मधुर, सृष्टि यादव, अनु शामिल रहे।