उबर ने देहारदून के स्वास्थ्य कर्मियों के लिये शुरू की “उबर मेडिक सर्विस”

उबर

देहरादून: देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर निजी टैक्सी कंपनी उबर ने दून में “उबर मेडिक सर्विस” शुरू की है। इसके तहत कंपनी की टैक्सियाँ, दून ज़िले में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को आवाजाही में मदद करेंगी।

कोरोना से लड़ाई में प्रथम पंक्ति के इन योद्धाओं को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिये, कंपनी ने अपने वाहन चालकों को ख़ास प्रशिक्षण दिया है। इसके साथ ही वाहन चालकों को सुरक्षा के संसाधन जैसे कि, पीपीई सूट, दस्ताने, मास्क, सैनिटाइसर आदि मुहैया कराये गये हैं। समय समय पर गाड़ियों को भी सैनिटाइस करने की व्यवस्था की गई है।

उत्तराखंड सरकार को ऊबर द्वारा दिया जा रहा यह सहयोग, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कंपनी द्वारा उठाये जा रहे कदमों का हिस्सा है। हाल ही में कंपनी के सीईओ, दारा खोसरोवशाही ने कहा था कि, “कंपनी स्वास्थ्य कर्मियों, सीनियर सिटिजन्स और ज़रूरतमंद लोगों को मुफ़्त में 10 मिलियन राइड्स, और  खाने की डिलिवरी की व्यवस्था करेगी।”

इस मुहिम के बारे में बात करते हुए, कंपनी के संचालन और शहरों के प्रमुख, प्रभजीत सिंह ने कहा कि, “कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये उत्तराखंड सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। हमारे लिये यह गर्व की बात है ऐसे समय में हम सरकार की मदद कर पा रहे हैं। हम अपनी ग्लोबल तकनीक, वाहनों और ड्राइवरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर उन लोगों को लाने ले जाने में मदद करेंगे जो इस समय सबसे ज़रूरी हैं।

उबर हाल ही में शुरू की गई “उबर मेडिक” सेवा के ज़रिये, देश के 23 शहरों के 35 से ज़्यादा अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों को लाने ले जाने का काम कर रही है।