हाईस्कूल में आयशा तो इंटर में आदित्य घिल्डियाल ने किया टाॅप

0
953

उत्तराखंड बोर्ड (यूबीएसई) के रिजल्ट जारी हो गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए हैं। बोर्ड अधिकारियों ने रिजल्ट जारी कर दिए हैं। रुद्रप्रयाग की आयशा ने उत्तराखंड हाईस्कूल में टॉप किया है। इंटर में आदित्य घिल्डियाल, एसवीएमआईटी गंगनाली, श्रीनगर पौड़ी से टॉप किया है। 

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में हाईस्कूल में 68.76 फीसदी छात्र और 78.5 फीसदी छात्राएं और इंटर में 75.56 फीसदी लड़के और 87.07 फीसदी लड़कियां पास हुईं। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले के 80.08 फीसदी छात्रों और इंटर में बागेश्वर के 87.64 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्तराखंड में टॉप किया है।

हाइस्कूल परीक्षा परिणाम 73.67%, लड़के 68.76% व लड़कियां 78.51% पास हुई हैं। वहीं, इंटर में 78.89% कुल परीक्षा फल रहा जिसमे 75.56% लड़के व 82.07% लड़कियों ने परीक्षा पास की। लड़कियों ने फिर बाजी मारी है।

उत्तराखंड के हाईस्कूल के टॉप टेन

  • आयशा, गौरी एमपीआईसी विजयनगर रुद्रप्रयाग 98.40 प्रतिशत
  • हर्षवर्धन वर्मा, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर 98.20
  • अजय विक्रम सिंह बिष्ट, सुमन एचएसएस बड़कोट उत्तरकाशी 97.6 
  • मेघा, गौरी एमपीआईसी विजयनगर रुद्रप्रयाग 97.4
  • निकिता, एमजीजीएसवीएमआईसी बिलानी रुद्रप्रयाग 97.4
  • हर्ष कुमार शर्मा, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर 97.20
  • मयंक राना, राजकीय इंटर कॉलेज भीरी रुद्रप्रयाग 97.0
  • अंकित राना, एसवीएमआईसी, चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी 96.8
  • विजय सिंह मेहता, विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर 96.6
  • सचिन कंडारी, जेएसएचएसएचएमपीएचएसएस गैरसैंण चमोली 96.4
  • अमन नौटियाल, एसवीएमआईसी श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल 96.2

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड सभापति आरके कुंवर ने मंगलवार 11 बजे रामनगर बोर्ड कार्यालय से परिणाम घोषित किए। उन्होंने बताया कि इस बार इंटर में 131190 तथा हाईस्कूल में 150573 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। प्रदेश में कुल 1319 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षाएं 17 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित की गईं। 17 अप्रैल से 2 मई तक 30 मूल्यांकन केंद्रों में कापियां जांची गईं। 

सोमवार को बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया था कि इस बार 17 मार्च से 10 अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा शुरू हुई थी। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा में ढाई लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए हैं। 

पिछले साल 73.47 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इंटर में हल्द्वानी की प्रियंका भट्ट व हाईस्कूल में रामनगर की प्रसंशा पोखरियाल ने टॉप किया था। 

उत्‍तराखंड बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है।  उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परिक्षाएं 18 मार्च से 10 अप्रैल तक कराई गई थीं। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 मार्च से 10 अप्रैल तक चली थीं।