रिपोर्ट मिलते ही यूसीसी लागू होगा : पुष्कर सिंह धामी

    0
    389
    मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं। गुरुवार को जब संवाददाताओं द्वारा उनसे समान नागरिक संहिता लागू करने के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यूसीसी की कमेटी हमें शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट देगी। अगले माह रिपोर्ट मिलते ही उसको लागू किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए नियम कानून समान हों। किसी के लिए विशेष और किसी के लिए शेष नहीं हो, यह समय की मांग है। समान नागरिक संहिता लागू करने से सबके लिए एक समान व्यवस्था लागू हो जाएगी जो लोकतंत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।

    मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रारंभ से ही समान नागरिक संहिता की पक्षधर रही है। हमारे लिए कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं, हर व्यक्ति बराबर है, इसीलिए हमने समान नागरिक संहिता के लिए व्यवस्था की है। अगले माह रिपोर्ट मिलते ही यूसीसी लागू हो जाएगा।