स्वच्छता में इस ज़िला अस्पताल ने मारी बाज़ी, बना नंबर 1

0
1024
रुद्रपुर, ‘कायाकल्प’ योजना के तहत स्वच्छता और मरीजों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने पर जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल रुद्रपुर को प्रदेश में नंबर वन रैंकिंग मिली है। जिला अस्पताल को 84.50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं इससे जिले के स्वास्थ्य विभाग अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की माहौल है ।
योजना के तहत प्रथम स्थान आये अस्पताल को पचास लाख रुपए मिलते हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत ‘कायाकल्प’ योजना की अल्मोड़ा से पहुंची स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रीय टीम ने रुद्रपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल का करीब 2 माह पहले सर्वेक्षण किया था। इसके बाद राज्य स्तरीय टीम ने पिछले माह अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। सर्वेक्षण में अस्पताल के सफाई व्यवस्था के साथ ही मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को भी परखा गया था।

सर्वेक्षण के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं परिणाम में जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल को 84.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में नंबर वन की रैंक मिली है, जबकि चैन राय जिला महिला अस्पताल हरिद्वार को 81.30 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान और बीड़ी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल को 78 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

जिला अस्पताल रुद्रपुर की प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर अमिता उप्रेती और जिला अस्पताल की एएनएम दीपा जोशी ने बताया कि, “यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है उन्होंने इसके लिए जिला अस्पताल की पूरी टीम का सहयोग बतादे हुए सभी को बधाई दी इसके साथ ही जिला अस्पताल आने वाले मरीजो और उनके तीमारदारों से भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की।”