किच्छा का लाइफ लाइन हास्पिटल प्रशासन ने किया सील

0
1274
सील
अवैध गर्भपात करने की शिकायत और बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने सहित कई अनियमितताओं के चलते प्रशासन ने किच्छा शहर का एक अस्पताल आज सील कर दिया।
जानकारी के मुताबिक किच्छा स्थित लाइफ लाइन हास्पिटल में अनियमितताओं की शिकायत पर आज डिप्टी सीएमओ अविनाश खन्ना और एसडीएम विवेक प्रकाश ने अस्पताल में छापा मारा। डिप्टी सीएमओ डॉक्टर खन्ना ने बताया कि प्रशासन को अस्पताल में गलत तरीके से गर्भपात करने की शिकायतें मिल रही थीं। आज जब प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में छापा मारा तो तमाम खामियां पाई गईं।उन्होंने बताया कि अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन होते हैं लेकिन ऑपरेशन थियेटर मानकों के अनुरूप नहीं है। ऑपरेशन थियेटर में ना तो वाशिंग एरिया है और ना ही हैंड वाशिंग एरिया। इसके अलावा अस्पताल में आईसीयू की कोई सुविधा नहीं है ।
डॉक्टर खन्ना ने बताया कि अस्पताल के बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण संबंधी नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। अस्पताल की छतों पर जैविक कचरा पाया गया जबकि अस्पताल के पास जैविक कचरा संग्रह करने की अनुमति है। इसके अलावा अस्पताल में स्टाफ भी अप्रशिक्षित पाया गया। इन सभी कारणों के चलते अस्पताल को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है।