यूकेडी ने लगाया मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप

0
810

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री के नेतृत्व में एडीएम अरविंद कुमार पांडे से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का मांग की। इसके साथ ही सूची में धांधलेबाजी का अरोप लगाते हुए एडीएम के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूकेडी नेताओं ने कहा कि नगर निगम चुनाव 2018 के लिए तैयार मतदाता सूची का उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा अवलोकन किया गया।मतदाता सूची में प्रथम दृष्टया गंभीर खामियां पाई गई हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में लगे बीएलओ के माध्यम से धांधली की गई है। इसकी वजह से देहरादून महानगर में हजारों नागरिकों के उनको संविधान प्रदत्त मतदान के अधिकार से वंचित रह जाने की प्रबल आशंका है। उन्होंने कहा कि वार्ड-5 (सहस्त्रधारा वार्ड) स्थित पुलिस कॉलोनीवासियों के 350 से 400 नाम मतदाता सूची से गायब हैं। उक्त वार्ड में एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं के साथ उक्त वार्ड के बीएलओ के साथ उठने-बैठने तथा मतदाता सूची को प्रभावित करने की चर्चाएं सुनी गई हैं। इसके अतिरिक्त महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री तथा उनके परिवार का नाम मतदाता सूची में नदारद है। वह वार्ड-2 विजयपुर के जोहड़ी गांव में निवास करते हैं। वार्ड-2 के नया गांव की पूर्व प्रधान ज्योति कोटिया के साथ सैकड़ों लोगों के नाम सूची में न होने से संबंधित आपत्ति भी पूर्व में दाखिल की गई है। उन्होंने अनुरोध किया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि को और बढ़ाते हुए देहरादून महानगर के सभी नागरिकों के मतदान को सुनिश्चित करते हुए हुए निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया अमल में लाई जाए। वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ने कहा कि अगर जिला प्रशासन व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यूकेडी की मांग को नजरअंदाज किया गया तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे।
यूकेडी प्रतिनिधिमंडल में दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी, लताफत हुसैन, यशपाल सिंह रावत, शांति प्रसाद भट्ट, धर्मेंद्र कठैत, मनोज कुमार, रमा चौहान, गौरव उनियाल, दिनेश डबराल, सुरेंद्र सिंह रावत, ललित कुमार, विजय छेत्री ,आलम सिंह नेगी, अनिल ममगाई, मनीष लखेड़ा आदि शामिल थे।