नेपाली लोगों के आधार कार्ड निरस्त करने की मांग

0
837
आधार कार्ड

उत्तराखंड क्रांति दल (डी) ने जनपद चमोली में नेपाली मूल के लोगों के आधार कार्ड बनाये जाने पर रोष जताते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जांच की मांग की है।

उक्रांद (डी) के प्रवक्ता सत्य प्रकाश सती ने बताया कि, ‘जनपद चमोली सहित पूरे उत्तराखंड में मजदूरी कर रहे नेपाली मूल के लोगों के आधार कार्ड बने हुए हैं। जिससे उनके द्वारा बैंक खातों का भी संचालन किया जा रहा है। साथ ही, सिम कार्ड भी आधार कार्ड पर लिए जा रहे हैं। जिसको लेकर उनके दल द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया है, जिसमें मामले की छानबीन किए जाने के साथ जिस स्तर पर भी चूक हुई उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।’