ऋषिकेश। गैरसेंड को राजधानी बनाए जाने और प्रदेश में लगातार हो रहे पलायन को रोकने के उद्देश्य से अब उत्तराखंड क्रांति दल नए सिरे से अपनी लड़ाई शुरू करने जा रहा है, इसी कड़ी में उत्तराखंड क्रांति दल 20 मार्च को विधानसभा सत्र का घेराव करने गैरसेंड जाएगंगे. ऋषिकेश प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड क्रांति दल के युवा कार्यकर्ताओं ने इस बारे में बातचीत की. उत्तराखंड क्रांति दल के नगर अध्यक्ष मोहित डोभाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 20 मार्च को हजारों की संख्या से ukd कार्यकर्त्ता और युवा विधानसभा गैरसेंड का घेराव करने जा रहे हैं.
उत्तराखंड में अस्तित्व की लडाई लड़ रही उत्तराखंड क्रांति दल राज्य गठन के बाद लगातार आपसी हितो के चलते विभाजित होती रही है, एक बार फिर अपने अस्तित्व की लडाई लड़ रही यू के डी नए सिरे से मंथन में जुट रही है ,ऋषिकेश में यूकेडी पंवार गुट ने मंथन कि अब समय आ गया है जब राज्य के हितो के लिए युवाओ को आगे आना होगा और यूकेडी आगामी चुनाव त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव और विधान सभा की कमान युवाओ के हाथो में देने जा रही है जिसके लिए बड़े स्टार पर युवाओ को पार्टी से जोड़ कर कमान दी जा रही है ऐसी क्रम में पार्टी ने मोहित डोभाल को ऋषिकेश का नगर अध्यक्ष घोषित किया। में छेत्रिय मुदो को लेकर संघर्ष करने वाले दल के रूप में पह्चान रखने वाला उत्तराखंड क्रांति दल आज अपने अस्तित्व और पचान के लिए संघर्स रत है ऐसे में आपसी मतभेद छेत्रिय दल को पीछे धकेल रहे है. पहाड़ का प्रतिनिधित्व का सपना आज भी दल के हाशिये पर चले जाने से पीछे छुट गया है,ऐसे में उम्मीद करते है दल एक बार फिर नयी जान के साथ जनता की आवाज़ बनेगा।