उक्रांद गैर पर्वतीय मूल के लोगों के विरोध में करेगा आंदोलन

0
642

देहरादून। राज्य में बढ़ रहे गैर पर्वतीय मूल के लोगों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए यूकेडी ने उनके विरुद्ध सरकार से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने रविवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि रायवाला में हुई युवक की निर्मम हत्या के पीछे गैर पर्वतीय क्षेत्र के लोगों का हाथ है। इतनी बड़ी घटना से रायवाला से लेकर ऋषिकेश तक का सौहार्द पूर्ण वातावरण विषैला हो चुका है। त्तराखंड क्रांति दल आगामी समय में पहाड़ को बचाने के लिए वृहद स्तर पर आंदोलन करेगा और वह जनता के बीच जाकर पहाड़ की मूल समस्याओं को लेकर जनता को गैर पर्वतीय जिलों के लोगों की अपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागृत करने का कार्य करेगा।
उनका सीधा आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस की राजनीतिक महत्वकांक्षा के कारण उत्तराखंड में गैर पर्वतीय मूल के लोगों की संख्या बढ़ी है, जिससे यहां का पलायन भी बढ़ा है। पंवार का कहना था कि उत्तराखंड राज्य उन परिस्थितियों में बना है,जब पूर्वोत्तर राज्य में राज्यों की मांग को लेकर हिंसा फैली थी। लेकिन हमने गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर राज्य को हासिल किया है। आज राज्य बनने के बाद जो यहां की जनता ने सपना देखा था, वह पूरा नहीं हो पा रहा है। क्योंकि जो लोग राज्य के कर्णधार बने हैं। उन्होंने राज्य को बारी-बारी से लूटने का कार्य किया है, जिनके पास पहाड़ के विकास को लेकर न तो कोई नीति है और न ही कोई सोच। इसके कारण पहाड़ों से लगातार पलायन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल का एक ही एजेंडा था कि राज्य की राजधानी गैरसैैंण को बनाया जाए, और वह आज भी इस मांग पर अड़ी है। पंवार ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य गैर पर्वतीय क्षेत्र के लोगों की शरणस्थली बन चुका है, जिससे यहां अपराध का ग्राफ भी बढ़ा है। उनका कहना था कि राज्य के लोगों के हितों को मध्य नजर रखते हुए राज्य के मूल निवास के लिए कट ऑफ डेट 1950 निर्धारित किया जाए। यह मांग उत्तराखंड क्रांति दल प्रारंभ से ही करता रहा है। यदि उत्तराखंड क्रांति दल सत्ता में आया तो वह इसे लागू करेगा। उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि आज मुजफ्फरनगर में गोली कांड के अधिकारियों को सरकारों द्वारा पारितोषिक दिया जा रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल जनता के बीच आंदोलन करेगा। हमारी राजनीतिक जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सौरभ आहूजा, शांति तडियाल ,सोहन सिंह आदि भी उपस्थित थे।