भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

0
581

देहरादून। प्रदेश में भर्तियों को लेकर अजब स्थिति बनी हुई है। पहले तो भर्ती शुरू नहीं होती और जब होती है तो उसे मुकाम तक पहुंचते लंबा वक्त लग जाता है। अब आबकारी सिपाही व प्रवर्तन सिपाही की भर्ती का ही हाल लीजिए। करीब दो साल पहले इसके आवेदन लिए गए थे, पर प्रक्रिया अब तक भी पूरी नहीं हुई है। जिससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने सोमवार उत्तराखंड अधिनस्थ चयन आयोग का घेराव किया। यह प्रक्रिया जल्द न पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के संरक्षक कमलेश भट्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उत्तराखंड अधिनस्थ चयन आयोग पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। भट्ट ने कहा कि प्रदेश में आबकारी सिपाही व प्रवर्तन सिपाही की भर्ती के लिए दो साल पहले आवेदन मांगे गए थे। जिसके लिए प्रदेशभर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसकी एवज में शुल्क भी जमा किया हुआ है। ये अभ्यर्थी लंबे वक्त से शारीरिक परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, पर आयोग ने अब तक परीक्षा नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। अन्यथा युवा आंदोलन को मजबूर होंगे। इधर, आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि यह मामला शारीरिक परीक्षा पर अटका हुआ है। इस संबंध में खेल विभाग से सहयोग मांगा गया है। जल्द ही तिथियां घोषित कर दी जाएंगी।