बेरोजगारी से परेशान बीवी के दुपट्टे को फंदा बनाकर फांसी पर झूला पति

0
1178

रुद्रपुर, रम्पुरा चौकी क्षेत्र में देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। छत पर लगी लोहे की राड पर लटके युवक को देखकर घरवालों के होश फाख्ता हो गए। आनन फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आत्महत्या की सही वजह तो सामने नहीं आई, लेकिन माना जा रहा है कि युवक ने बेरोजगारी के चलते फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस मामले की तफ्तीश पर लग गई

घरवालों की मानें तो बीती रात करीब साढ़े आठ बजे फिरोज घर आया, लेकिन उसने किसी से बात नहीं की और सीधा दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में चला गया। जबकि पत्नी शहनाज नीचे काम कर रही थी। रात करीब नौ बजे शहनाज खाने के लिए ऊपर कमरे में गई। कमरे का दरवाजा खुला था और जैसे ही उसने अंदर देखा तो अंदर का नजारा देख कर उसके होश फाख्ता हो गए।

टीन शेड की छत पर लगे कुंडे से फंसे पत्नी के दुपट्टे के सहारे फिरोज का शव लटक रहा था। पति की लाश देखते ही शहनाज चीख पड़ी, चीख सुनकर घर के अन्य सदस्य भी दौड़ पड़े। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिरोज के पिता नजाकत ने बताया कि, “फिरोज एक टायर पंचर की दुकान पर काम करता था। दो माह पहले उसका काम बंद हो गया। इससे वह थोड़ा परेशान रहता था और नशा भी करने लगा था। हालांकि उनका मानना है कि यह सुसाइड की वजह नहीं हो सकती।” आखिर में मौत की वजह क्या है यह अभी साफ नहीं हो सका है।