बेरोजगारों ने विधायकों को सौंपा ज्ञापन

0
542

देहरादून। उद्यान पर्यवेक्षक संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े बेरोजगारों ने सोमवार को रेस कोर्स विधायक निवास पर जाकर विधायकों को ज्ञापन सौंपा। बेरोजगारों ने उद्यान विभाग में विभिन्न पदों की चयन प्रक्रिया वर्तमान नियमावली के आधार पर कराने की मांग की।
उद्यान पर्यवेक्षक संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतर सिंह थलवाल ने कहा कि उद्यान विभाग वर्तमान चयन प्रक्रिया नियमावली में बदलाव करने का विचार बनाया है, जिसका समिति विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि विभाग ने अचानक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है, जिससे प्रदेश के 12000 अभ्यार्थी आहत हैं। इससे अभ्यार्थियों में सरकार और विभाग के खिलाफ आक्रोश है।
अतर सिंह थलवाल ने बताया कि इस विषय में मुख्यमंत्री को भी जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया है। जल्द वर्तमान नियमावली के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई तो आक्रोशित अभ्यर्थी जनांदोलन आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट, योगेंद्र कंडारी, राघवेंद्र प्रकाश, तीरथ राणा, आशीष काला, रोहित नेगी, सौरभ भट्ट, प्रीतम रावत, लक्ष्मण सिंह आदि प्रमुख उपस्थित रहे।