देहरादून। राजधानी देहरादून में प्रदेशभर के बेरोजगार युवा सड़क पर उतर आए हैं। इन युवाओं ने सोमवार को अक्रोश रैली निकाली। रैली में राज्य के विभिन्न जिलों से बेरोजगार युवा शामिल हुए। युवाओं ने सचिवालय कूच कर दिया है।
सड़कों पर बड़ी संख्या में युवा निकले, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। परेड ग्राउंड धरना स्थल से लेकर अभिषेक टावर तक वाहन जाम में फंस गए। बेरोजगार संघ की पहल पर युवाओं ने आक्रोश रैली निकाली। युवाओं का आरोप है कि रोजगार के मुद्दे पर सरकार का नजरिया साफ नहीं है।
सोमवार को लगभग साढ़े 11 बजे बेरोजगार युवा नौकरी की मांग करते हुए परेड मैदान से सचिवालय के लिए रवाना हुए। यहां सुभाष रोड में सचिवालय से पहले ही पुलिस ने युवाओं को बैरीकेटिंग लगाकर रोक लिया। बड़ी संख्या में जुटे युवा यही धरने पर बैठ गए। युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।