उत्तराखंड में मार्च से सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों में ऑफलाइन पढ़ाई होगी। इस दौरान कोरोना मानकों का पालन करना होगा। कोरोना महामारी की वजह से करीब एक साल से बंद पड़े उच्च शिक्षण संस्थानों में अब चहल-पहल लौट आएगी। सरकार ने 1 मार्च से सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सभी सेमेस्टर को पहले की भांति संचालित करने का आदेश जारी किया है। प्रदेश सरकार के आदेश पर छठी से 12वीं तक स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई पहले ही शुरू हो चुकी है।
उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन ने बुधवार को सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, उच्च शिक्षा निदेशक और जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। आदेश में 11 दिसम्बर के शासनादेश में आंशिक संशोधन किया गया है। सरकार के इस फैसले से उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की ऑफलाइन पढ़ाई का रास्ता साफ हो गया है।
उल्लेखनीय है कि 5 दिसम्बर को प्रदेश में यूजी और पीजी के प्रयोगात्मक विषय वाले विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय खोले गए थे। प्रदेश में 105 सरकारी महाविद्यालय हैं। इसके अलावा 18 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय भी हैं।