उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में बूचड़खानों की शामत

0
887

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे अभियान का असर देश के कई हिस्सों में होने लगा है। सरकारी अमला अब सड़को पर उतर कर अवैध मीट की दुकानों पर ताले लगाने में लगा है।

देवभूमि उत्तराखंड में भी योगी के इस असर से लोगों और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में अवैध बूचड़खाने नहीं चलने देने का दावा किया है। बूचड़खानों पर सरकार का रुख भांप कर सरकारी अमले ने सालों से अवैध तरीके से चल रही दुकानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है।

अहम बात यह है कि देहरादून में चल रहे बूचड़खानों पर छापामारी के दौरान चौकाने वाला सामने अाया, चल रहे बूचड़खानों में किसी के पास भी लाइसेंस नहीं है।

शनिवार को जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग की सम्मिलित कार्यवाही में देहरादून में इनामुल्ला बिलडिंग गॉधी रोड, चुक्खु मौहल्ला, कारगी मुस्लिम बस्ती में कार्यवाही की गयी जिसमें  एस0पी0 सिटी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग मौजूद था।

श्री पी0सी0जोशी कारगी ग्राम में उपस्थित रहे तथा अधोहस्ताक्षरी इनामुल्ला बिंल्ड्रिग स्थान पर उपस्थित रहे। क्षेत्र में निम्न खाद्य व्यापारकर्ताओं का निरीक्षण कर कार्यवाही की गयीः

इलामुल्ला बिल्डिंग-

  • अब्दुल सलाम पुत्र मौ0 सलीम कुरैशी,
  • नौषाद पुत्र वषीर अहमद कुरैशी
  • मौ0 शहजाद कुरैशी पुत्र मौ0 फारूख कुरैशी
  • इरफान कुरैशी पुत्र रहमत कुरैशी

चुक्खु मोहल्ला-

  • विकास सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर

मुस्लिम बस्ती कारगी ग्राम

  • मौ0 गुलफाम अहमद पुत्र श्री मुनफेत अली
  • मुस्तकीम अहमद पुत्र श्री महमू

इन सभी जगहों पर खाद्य व्यापारकर्ता खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनिमय 2006 के अन्तर्गत लाइसेन्स प्रस्तुत नहीं कर सके तथा स्वच्छता व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पायी गयी। व्यापारकताओं को अपना पक्ष रखने और समुचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए तीन दिनो का अवसर दिया गया, उसके बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अन्तर्गत वाद दायर/अन्य अागे की कार्यवाही की जायेंगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी योगी के आदेशों को अपने यहां अमलीजामा पहनाना चाहते है।  यही कारण है कि प्रदेश के तमाम जिलाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दे दिए है कि अवैध बूचड़खाना हो तो उसे तुरंत रोका जाये। सीएम का कहना है कि किसी भी तरीके से अवैध बूचडखानों को चलने नहीं दिया जायेगा और सब की जन भावनाओं का ख्याल रखा जायेगा। लिहाजा उधमसिंह नगर हो या हरिद्वार, देहरादून हो या विकास नगर सभी जगह के पुलिस अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ उन दुकानों पर भी छापेमारी शुरू कर दी जहां अवैध तरीके से मीट बेचा जा रहा था | पुलिस अधिकारियों की माने तो जहां-जहां बिना लाइसेंस की दुकानें चल रही है उन्हें तुरंत बंद करवाया जा रहा है।