बेकाबू भीड़ ने किया सनी लियोनी का बुरा हाल

0
834

मुंबई,  मुंबई के एक शो रूम में सनी लियोनी का उस वक्त बुरा हाल हो गया, जब उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो उठी। सनी मुंबई के एक मॉल में क्लोदिंग ब्रैंड के स्टोर को लॉन्च करने के लिए पहुंची थी।मॉल में जैसे ही सनी पहुंची, उनके आने की खबर मॉल और आस-पास के एरिया में आग की तरह फैल गई।

सनी की एक झलक पाने के लिए लोग बेकाबू हो उठे, धीरे-धीरे मॉल में तेजी से भीड़ बढ़ने लगी। बाद में यह भीड़ इतनी ज्यादा बेकाबू हो गई कि स्टोर लॉन्च के बाद सनी का शो रूम से बाहर जाना मुश्किल हो गया। बढ़ती भीड़ को देख स्टोर के मालिक और डिजाइनर रियाज गांजी ने सुरक्षा के लिहाज से स्टोर का शटर अंदर से बंद कर दिया। उनकी योजना थी कि इससे बेकाबू भीड़ को लगेगा कि सनी जा चुकी हैं और वे सब वापस चले जाएंगे, पर जल्दबाजी में शटर बंद करने से यह दोनों तरफ से लॉक हो गया।

शो रूम के स्टाफ ने काफी देर तक इसे खोलने की कोशिश की, पर जब नहीं खुला तो मॉल के कर्मचारियों को सूचित किया गया। मॉल के सभी शटर ऑटोमेटिक बंद होते और खुलते हैं, इसलिए जल्दबाजी में बंद करने से इसमें खराबी आ गई। बाद में मॉल के कर्मचारियों ने पूरे मॉल का पावर बंद करके इसे रीसेट किया। इस सब में 1 घंटे का समय लगा। इस दौरान सनी अपने पति डेनियल के साथ बिना लाइट और एसी के एक घंटे तक कैद रहीं। शटर खुलते ही सनी और डेनियल अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए। सनी लियोनी ने हाल में रिलीज हुई उनकी बायोपिक ‘करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ से सुर्खियां बटोरी हैं। ZEE5 ऐप पर रिलीज हुई इस बायोपिक का दूसरा सीजन भी जल्द ही आने वाला है।