यूईआरसी सेवाओं में लापरवाही पर ऊर्जा निगम को फटकार

    0
    894

    देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) उपभोक्ता सेवाओं में हीलाहवाली पर ऊर्जा निगम को फटकार लगाने के साथ ही करोड़ों रुपये जुर्माना भी लग चुका है। लेकिन व्यवस्थाएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं और उपभोक्ताओं की चक्कर घिन्नी बनना बरकरार है। उपभोक्ताओं को समय पर बिजली कनेक्शन तक नहीं मिलता और बिल संग्रह केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है।

    यूईआरसी भी अभी तक विनियमों के अनुसार, जुर्माना आरोपित करने तक ही सीमित है। इसलिए निगम प्रबंधन पर कोई असर नहीं है। इतना ही नहीं, निगम व्यवस्था में सुधार के झूठे आंकड़े पेशकर जुर्माना माफ करने की याचिका भी यूईआरसी के समक्ष प्रस्तुत कर चुका है। लेकिन यूईआरसी ने इस झूठ को पकड़ते हुए माफी की याचिका खारिज कर दी थी। लेकिन सवाल जुर्माना आरोपित करने या उसे वसूल करने से ज्यादा व्यवस्थाओं में सुधार का है। दो साल पहले यूईआरसी ने कहा था कि कनेक्शन में देरी का जुर्माना जिम्मेदार कार्मिक के वेतन से वसूला जाए। यह व्यवस्था करीब छह महीने पहले लागू की गई, लेकिन अभी तक किसी भी कार्मिक के वेतन से जुर्माना नहीं लिया गया। नतीजतन वर्तमान वर्ष में भी आठ हजार से ज्यादा कनेक्शन पेंडिंग हैं।

    14 करोड़ का लग चुका जुर्माना
    यूईआरसी के रेगूलेशन में कनेक्शन जारी करने के लिए एक निश्चित अवधि निर्धारित है और इसके भीतर कनेक्शन जारी नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान है। पिछले आठ सालों में 14 करोड़ रुपये जुर्माना लग चुका है। लेकिन अभी तक 10 फीसद से भी कम जुर्माना जमा कराया है। पिछले दो साल में साढ़े 18 हजार से भी ज्यादा कनेक्शन जारी करने में देरी हुई।

    रोजाना लग रहा ढाई हजार का जुर्माना
    बिल संग्रह केंद्रों की कमी और केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं के अभाव की वजह से ऊर्जा निगम पर वर्ष 2005 से रोजाना ढाई हजार रुपये का जुर्माना लग रहा है। यह रकम एक करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। निगम ने छह महीने पहले बिल संग्रह केंद्र पर शेड, पेयजल, पंखे-कूलर, टॉयलेट, बैठने आदि का समुचित प्रबंध करने की योजना बनाई थी। इस पर करीब 11 करोड़ रुपये होने हैं। यूईआरसी निवेश की स्वीकृति भी दे चुका है, लेकिन स्थिति जस की तस है।
    वहीं, यूईआरसी के सचिव नीरज सती ने बताया कि कुछ महीने पहले ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं को समय पर सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाने की बात कही थी। लेकिन, यूईआरसी ने पाया कि धरातल पर सबकुछ पहले की तरह चल रहा है। जुर्माने को जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। अगर फिर भी निगम ने रकम जमा नहीं कराई तो नियमानुसार कुर्की की कार्यवाही शुरू करेंगे। हालांकि, यूईआरसी का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मिलने वाली सेवाओं और सुविधाओं में सुधार करना है।
    जब यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यूईआरसी ने जुर्माना माफ करने से इन्कार किया है। अब कनेक्शन में देरी के लिए जिम्मेदार कर्मियों से वसूली की जाएगी। इस बाबत सभी को अवगत करा दिया गया है। और ऐसा नहीं है कि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा। हमारा पूरा प्रयास है कि उपभोक्ताओं सेवाओं और सुविधाओं का लाभ समय पर मिले। थोड़ी समस्या कर्मियों की कमी के चलते है। प्रयास किया जा रहा है कि फील्ड कर्मियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हो जाए।