उर्वशी रौतेला को मिला दादा साहेब फाल्के एक्सलेंस अर्वाड

0
1082

मुंबई में दादा साहेब फाल्के की 148वीं वर्षगाठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के एक और कलाकार को सम्मानित किया गया।कोटद्वार की रहने वाली उर्वशी रौतेला को नवोदित हीरोईन की कैटेगरी में दादा साहेब एक्सिलेंसी अर्वाड से सम्मानित किया गया। उर्वशी को यह अर्वाड ‘काबिल’ फिल्म का गाना, ‘सारा ज़माना हसीनों का दिवाना,’ के नए वर्जन में बेहतरीन डांस के लिए दिया गया। उर्वशी उत्तराखंड की रहने वाली हैं, और उन्हें यह अर्वाड उत्तराखंड के ही संगीतकार ज़ुबिन नौटियाल ने दिया।

यह मौका उत्तराखंड राज्य के लिए डबल सेलिब्रेशन का है। 2013 में ,उर्वशी ने सनी देओल के साथ बालीवुड की फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की। 2015 में उर्वशी रौतेला को मिस इंडिया प्रतियोगिता में मिस डिवा के टाइटल से नवाज़ा गया था, और 2015 में ही उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट किया था।

न्यूज़पोस्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत में उर्वशी ने कहा कि मैनें कभी उम्मीद नहीं कि थी कि मुझे यह अर्वाड मिलेगा वो भी इतनी जल्दी। मैं बचपन से ही दादा साहेब फाल्के के बारें में जनरल नालेज कि किताबों में पढ़ती थी, लेकिन कभी सोचा नहीं था मुझे यह अर्वाड मिलेगा और यह मेरे लिए बहुत ज्यादा गर्व की बात है। उर्वशी ने कहा कि उत्तराखंड से बालीवुड का रास्ता बड़ा ही रोमांचक रहा है, मैं हमेशा लोगों को बताती हूं कि मै पूरी तरह से पहाड़ी हूं और साथ ही खुद को लैंड आफ गाड का रहने वाला बताती हूं।उन्होंने कहा कि मेरा जन्म और मेरा पालन पोषण पहाड़ों में ही हुआ हैं और अपना कल्चर और परंपरा को साथ लेकर चलती हूं।उर्वशी ने बताया कि मुझे खुद को पहाड़ी बुलाने में बहुत गर्व होता है।

आज उर्वशी टालीवुड और बालीवुड दोनों में अपना नाम कमा चुकी हैं और नए नए फिल्म प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। उर्वशी रौतेला को इस कामयाबी के लिए टीम न्यूज़पोस्ट और सभी उत्तराखंड वासियों की तरफ से ढेर सारी बधाईयां और आने वाले प्रोजेक्ट के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।