उर्वशी रौतेला को मिला टीसी मिस यूनिर्वस का खिताब

    0
    1207

    पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया और अभिनेत्री उर्वशी को टीसी कैलेंडर पोल ने ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत महिला के खिताब से नवाजा है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को यह खिताब मिलने से देश के साथ ही उत्तराखंड का मान भी बढ़ा है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत अनिल शर्मा की एक्सन रोमांच फ़िल्म ‘’सिंह साब द ग्रेट’’ से की थी।टीसी कैलेंडर इससे पहले यह खिताब अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को भी दे चुका है। बता दें कि उर्वशी रौतेला फिल्म अभिनेत्री के साथ-साथ मॉडलिंग भी कर चुकी हैं और 2012 में उर्वशी रौतेला मिस इंडिया बनी थी। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला 2016 में फिल्म सनम रे में नजर आई थी।

    टीसी कैलेंडर की ओर से प्रतिस्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, जर्मनी समेत 40 देशों की 100 सुंदरियों को शामिल किया था। इन 100 सुंदरियों में से 22 वर्षीय सिने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला 2016 में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च की गईं। टीसी कैलेंडर की 27वीं बैठक में उर्वशी रौतेला को ब्रह्मांड में सबसे कम उम्र की सबसे खूबसूरत महिला के रूप में वोट मिला।

    उर्वशी रौतेला को यह खिताब जीतने की जानकारी तब हुई, जब उन्हें लोगों की बधाइयां आनी शुरू हुईं। बकौल उर्वशी जब उन्हें टीसी कैलेंडर का यह खिताब मिलने की जानकारी हुई तो पल भर के लिए यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि टीसी कैलेंडर की सूची में नाम दर्ज होने पर गर्व की अनुभूति हो रही है।उर्वशी ने बताया कि जब उन्हें टीसी कैलेंडर का यह खिताब मिलने की जानकारी हुई तो पलभर के लिए यकीन ही नहीं हुआउर्वशी ने बताया कि इस साल उनके कई प्रोजेक्ट आने वाले हैं। उम्मीद है कि इनमें लोगों को उनका अभिनय पसंद आएगा। गौरतलब है कि पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली हैं। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को यह खिताब मिलने पर उनके गृहक्षेत्र  कोटद्वार में खुशी का माहौल है।