उर्वशी का सोशल मीडिया एकाउंट हुआ हैक

0
907

अभिनेत्री उर्वशी का टिवटर एकाउंट हैक कर लिया गया है। ये जानकारी सोशल मीडिया पर उर्वशी की तरफ से दी गई है। उर्वशी का कहना है कि, “जल्दी ही इस समस्या को हल कर लिया जाएगा, मुंबई पुलिस की साइबर शाखा में औपचारिक रुप से इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है।”

उर्वशी का ये एकाउंट किसने हैक किया, ये नहीं पता चला है। उर्वशी के हैंडिल पर एक-दो ऐसे संदेश भी दिए गए हैं, जिनको लेकर उर्वशी ने सफाई दी है कि ये संदेश उनके द्वारा नहीं किए गए हैं। उर्वशी इन दिनों टी सीरिज की फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ की शूटिंग लंदन में कर रही हैं, जिसमें उनके साथ करण वाही हीरो हैं।

विशाल पंड्या के निर्देशन में बन रही हेट स्टोरी सीरिज की चौथी कड़ी को अगले साल 2 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इसी साल उर्वशी को राकेश रोशन की कंपनी में बनी संजय गुप्ता की फिल्म काबिल में फिल्म याराना के गाने सारा जमाना हसीनों का दीवाना के रीमिक्स गाने पर आइटम डांस किया था।