हरिद्वार पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, की ई-रिक्शा की सवारी

0
961
उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला बीती रोज हरिद्वार पहुंची। उर्वशी अपनी मां के साथ ई-रिक्शा पर सवारी करती नजर आईं। उन्होंने गंगा आरती में भी भाग लिया। वो आज सुबह वापस मुंबई के लिए निकल गई।

उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली हैं। उनका जन्म हरिद्वार के ही खन्ना नगर में हुआ। उत्तराखंड से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। वह जानी-मानी अभिनेत्री हैं और देश-विदेश में उनकी मॉडलिंग की धाक है। हाल ही में उन्हें दुबई की नागरिकता दी गई है। उन्हें 10 साल का गोल्डन वीजा दिया गया है।

सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला बहुत ज्यादा सक्रिय रहती हैं और उनके लाखों फैन हैं। हरिद्वार के पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने बताया कि उर्वशी रौतेला अपने किसी परिजन के श्राद्ध पक्ष में तर्पण के लिए हरिद्वार पहुंची थी। उर्वशी ने मंगलवार शाम को हरिद्वार की गंगा आरती में भी भाग लिया। वो हरिद्वार के एक होटल में रुकी थी। इसके बाद आज उर्वशी अपनी मां के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गईं।