12 जून को रिलीज होगी उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’

0
1026

मशहूर निर्माता श्रेयांश महेंद्र धारीवाल की आगामी फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। फिल्म में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिका में है और यह फिल्म 12 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह जानकारी फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर फिल्म से उर्वशी का पोस्टर शेयर कर दी। नाहटा ने ट्वीट किया -‘उर्वशी रौतेला स्टारर फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ 12 जून को रिलीज होगी। श्रेयांश महेंद्र धारीवाल द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक अजय लोहान हैं। फिल्म की प्रस्तुति हनीवंत खत्री और ललित कीरी द्वारा की जायेगी।’

‘वर्जिन भानुप्रिया’ एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में उर्वशी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसका ताल्लुक एक रूढ़िवादी परिवार से है। फिल्म में उर्वशी को एक साथी की तलाश है, लेकिन रिश्ते जोड़ने के चक्कर में वह हर बार नाकाम साबित होती है। ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में उर्वशी रौतेला के अलावा गौतम गुलाटी, अर्चना पूरण सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और ब्रिजेंद्र काला भी अहम भूमिका में नजर आयेगे। फिल्म के निर्देशक अजय लोहान हैं।