उसेन बोल्ट ने फुटबॉल क्लब के साथ किया करार

0
1017

नई दिल्ली, दुनिया के सबसे तेज धावक की उपाधि से नवाजे गए व आठ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट ने एक फुटबॉल क्लब के साथ करार किया है।हालांकि उन्होंने क्लब का नाम नहीं बताया। क्लब के नाम की घोषणा वह मंगलवार को करेंगे।

बोल्ट ने ट्विटर पर 10 सेकेंड का एक वीडियो अपलोड कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने वीडियो में कहा, “मैंने अभी एक फ़ुटबॉल क्लब से करार किया है और क्लब का नाम मैं मंगलवार को घोषित करूंगा।”

मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसक बोल्ट ने इस साल की शुरुआत में पुष्टि की थी कि वह मार्च में बन्देस्लिगा क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड के साथ प्रशिक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि 31 वर्षीय बोल्ट ने कई बार फुटबॉल के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया है और वह कई बार सार्वजनिक मंचों से भी अपने एथलेटिक्स कैरियर की समाप्ति के बाद फुटबॉल खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।