विकासनगर, हथियारी जल विद्युत परियोजना के तहत सुरंग निर्माण के लिए किए जा रहे बारूद विस्फोट से भदोगी गांव के आवासीय भवनों में दरारें पड़ गई हैं। जबकि एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो चुका है। ग्रामीण निर्माणदाई संस्था से कई बार सुरक्षात्मक उपाय करने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है।
एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीण जीत सिंह नेगी ने बताया कि बारूदी विस्फोट से गांव के एक दर्जन से अधिक मकानों में दरारें पड़ चुकी हैं जिससे मकान ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। जबकि एक मकान ध्वस्त हो चुका है। जल विद्युत निगम व परियोजना निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था को कई बार गांव में सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा गया लेकिन ग्रामीणों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। क्षतिग्रस्त मकानों में ग्रामीणों के परिवार डर के साए में जी रहे हैं। निर्माणदाई संस्था को सुरक्षा इंतजाम होने तक बारूदी विस्फोट पर रोक लगाने की मांग भी गई लेकिन परियोजना निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है जिससे गांव के अस्तित्व पर ही संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर बीस नवंबर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने व क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर पचीस नवम्बर से परियोजना निर्माण कार्य बंद कराने की चेतावनी दी है। ज्ञापन पर जीत सिंह नेगी के साथ ही सुरेश नेगी, सुधीर तोमर, नवीन आदि के हस्ताक्षर हैं।