यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग गंभीर घायल

0
722

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बनचोरा रोड पर एक यूटिलिटी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, उड़खोला से कोटधार जा रहा यूटिलिटी पिकप वाहन यूके 07 सीए 5731 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिससे वाहन में सवार जयपाल कलूडा अौर सबलू (65) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को देहरादून रेफर कर दिया गया।

चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैैनात डा. जितेंद्र भंड़ारी ने बताया कि, “घायलों की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।”