यूपी ने उत्तराखंड को सौंपा अलकनंदा का मालिकाना हक

0
756
हरिद्वार

हरिद्वार, उत्तर प्रदेश से पृथक होकर उत्तराखंड को राज्य बने 17 साल बीत जाने के बाद आखिर कार प्रदेश को हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल का मालिकाना हक मिल ही गया। बता दें कि अब तक ये बेशकीमती परिसंपत्ति उत्तर प्रदेश के कब्जे में थी।

गौरतलब हो कि अलकनंदा होटल को लेकर अब तक यूपी और उत्तराखंड के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी थी, लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं मिल पाया था। रविवार को आखिरकार आपसी समझौते के बाद उत्तर प्रदेश इस होटल को उत्तराखंड को देने को तैयार हो गया है। बताया जा रहा है इस होटल की जगह अब उत्तराखंड-यूपी को पास में ही एक स्थान उपलब्ध कराएगा।

सांसद रमेश पोखरियाल का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुनर्गठन एक्ट के अनुसार, जहां पर जो संपत्ति होगी वह उसी प्रदेश की होगी। इसलिए अलकनंदा होटल तो उत्तराखंड का ही था, अब औपचारिक रूप से ये हमें दिया जा रहा है, जो अच्छा कदम है। इससे सूबे के पर्यटन को भी काफी लाभ मिलेगा। वहीं, सपा ने भी उत्तर प्रदेश के इस फैसले का स्वागत किया है। सपा नेता सोनल प्रिंस का कहना है कि अब तो केंद्र, यूपी और उत्तराखंड में भाजपा सरकार है, तो उत्तराखंड को सभी परिसंपत्तियां मिल जानी चाहिए।