उत्तराखंड: 11 आईपीएस अफसरों का तबादला

0
515
पुलिस
हरिद्वार कुंभ के मद्देनजर पुलिस महकमे ने अपने कील-कांटे दुरुस्त करने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने एक साथ 11 आईपीएस अफसरों का स्थानान्तरण किया है।
स्थानांतरण आदेश के मुताबिक डॉ. पीवी के प्रसाद अपर पुलिस महानिदेशक को सीआईडी के अलावा मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईजी अमित सिन्हा फायर सर्विस के अलावा निदेशक सतर्कता और विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभाग सहित आईटीडीए में डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे, उन्हें आईजी फायर सर्विस से अवमुक्त किया गया है। अब उनको दूरसंचार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल को  एसडीआरएफ और पीएससी से मुक्त कर आईजी कुंभ मेला नियुक्त किया गया है। आईजी पूरन सिंह रावत जो वर्तमान समय में मानव अधिकार आयोग और सीआईडी आईजी पद पर तैनात थे, उनको सीआईडी आईजी से हटाते हुए पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण की नई जिम्मेदारी दी गई है।
डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल को वर्तमान जिम्मेदारी से हटाते हुए निदेशक दूरसंचार और पुलिस मॉडर्नाइजेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हें एसडीआरएफ का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कुंभ हरिद्वार से पहले इन तबादलों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।