उत्तराखंडः राज्य बनने के बाद 1267 स्कूल बंद

0
561

भराड़ीसैंण चमोली, राज्य बनने के बाद प्रदेश में 1267 स्कूल बंद हो गए हैं। विधानसभा में कांग्रेस विधायक मनोज रावत के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि राज्य गठन के बाद से माध्यमिक स्तर के 22 और प्राइमरी स्तर के 1245 स्कूलों को विलीनीकरण करते हुए बंद किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि बंद हुए स्कूलों की इमारत आदि परिसंपत्तियों को संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ यह शर्त जोड़ी गई है कि जरूरत पड़ने पर अगर शिक्षा विभाग परिसंपत्तियां वापस मांगता है तो पंचायत को उसकी संपत्ति वापस करनी होगी। पलायन की रोकथाम से जोड़ने के लिए इन परिसंपत्तियों को जोड़ने की कोई कार्ययोजना नहीं बनाई गई है। 

विधायक एसएस जीना के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 1387 राजकीय इंटर कॉलेजों में से सात इंटर कॉलेज भवनविहीन हैं। मौजूदा समय में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में राजकीय प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल जिला पंचायत भवनों में चल रहे हैं। भूमि व वित्तीय संसाधन उपलब्ध होने पर इनके भवनों का निर्माण होगा।