उत्तराखंड में एएसपी स्तर के 20 अफसरों का तबादला

0
591
पुलिस अधीक्षक
प्रदेश शासन ने सोमवार को राज्य में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 20 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इस संबंध में गृह विभाग के अपर सचिव अतर सिंह की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
देहरादून के एएसपी (यातायात) प्रकाश चंद्र को एएसपी अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय देहरादून, रुड़की के एएसपी स्वप्न किशोर सिंह को एएसपी यातायात देहरादून के पद पर स्थानांतरित किया गया है। देहरादून के एएसपी ग्रामीण प्रमेन्द्र डोबाल को रुड़की का एएसपी ग्रामीण लगाया गया है। देहरादून एसटीएफ के एएसपी स्वतंत्र कुमार सिंह को देहरादून के एएसपी ग्रामीण के पद पर भेजा गया है। कोटद्वार के एएसपी प्रदीप कुमार राय को हरिद्वार में एएसपी यातायात और हरिद्वार के एएसपी मनीषा जोशी, उप सेनानायक आईआरबी-द्वितीय को एएसपी कोटद्वार के पद पर भेजा गया है।
सरिता डोबाल को एसपी (क्षेत्रीय) देहरादून से एएसपी (नगर), देहरादून के पद पर भेजा गया है। रेनू लोहानी को देहरादून से एसपी (क्षेत्रीय) अभिसूचना देहरादून, ममता वोहरा को राज्य पुलिस मुख्यालय से एएसपी रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर), देवेन्द्र पीचा को ऊधमसिंह नगर से एएसपी यातायात एवं अपराध नैनीताल के पद पर भेजा गया है। लोकजीत सिंह को देहरादून से एएसपी सीआईडी सेक्टर देहरादून, प्रमोद कुमार को ऊधमसिंह नगर से एएसपी काशीपुर, राजेश भट्ट को काशीपुर से एएसपी सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी, चन्द्र मोहन सिंह को देहरादून से एसएसपी एसटीएफ देहरादून के पद पर भेजा गया है।
मिथिलेश कुमार को देहरादून से एएसपी यातायात एवं क्राइम ऊधमसिंह नगर, जगदीश चंद्र को उप सेनानायक आईआरबी-प्रथम से एएसपी (नगर) हल्द्वानी, विमल कुमार आचार्य को पिथौरागढ़ से उप सेनानायक 31 पीएसी, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर), राजन सिंह को हरिद्वार से एएसपी टिहरी, उत्तम सिंह नेगी को टिहरी से एएसपी अभिसूचना मुख्यालय और शाहजहां जावेद खान को पुलिस मुख्यालय से एएसपी कार्मिक पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड के पद पर स्थानांतरित किया गया है।