उत्तराखंड में तंबाकू उत्पादों पर सरकार ने लगाई रोक

    0
    665

    उत्तराखंड सरकार युवाओं में नशे की लत को रोकना चाहती है, इसके लिए पहले जहां ई सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया वहीं अब प्रदेश सरकार ने तंबाकू के उत्पादन, बिक्री और स्टॉक पर पूरी तरह रोक लगा दी है। सरकार ने निकोटिन युक्त गुटखा, पान मसाला सहित अन्य खाद्य पर्दाथों को एक साल के लिए प्रतिबंधित करने की घोषणा की है ताकि नशाखोरी में कमी आए और युवा पीढ़ी इनके सेवन से बच सके।

    खाद्य सुरक्षा आयुक्त दिनेश झा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी का स्वास्थ्य ठीक रहे तथा युवा नशे की लत में न पड़ें इसी कारण जन स्वास्थ्य को देखते हुए राज्य सरकार ने तंबाकू के उत्पादन, बिक्री और स्टॉक पर पूरी तरह रोक लगा दी है। श्री झा ने बताया कि अब तंबाकू और निकोटीन युक्त गुटखा, पान मसाला और अन्य खाद्य पदार्थ भी नाम प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
    उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार से पहले महाराष्ट्र, बिहार और राजस्थान में इन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।