कौशल विकास योजना के तहत देश का पहला केंद्र दून में शुरू

    0
    2197

    देहरादून,  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्टेट कोम्पोनेंट क्रियान्वयन के मामले में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। योजना के तहत स्थापित प्रशिक्षण केंद्र पर पहले बैच के रूप में 60 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
    प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश का पहला प्रशिक्षण केंद्र राज्य के देहरादून जनपद में 60 युवाओं के प्रशिक्षण से शुरू हो गया है। यह केन्द्र स्किल प्रोटेक्नोलाजीस के स्टार कम्प्यूटर अकादमी केन्द्र में सचांलित किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को फील्ड टेक्नीशियन कम्प्यूटर एंड पेरिफेरल के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
    प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का राज्य के युवाओं के लिए कौशल विकास पर विशेष बल है। राज्य सरकार एवं मिशन के प्रयासों से यह गौरव राज्य को प्राप्त हुआ है। देश का पहला प्रशिक्षण बैच प्रारम्भ करने में कुछ तकनीकी कठिनाइयां आ रही थी, जिन्हें एमएसडीई एवं एनएसडीसी के साथ समन्वय कर दूर किया कर दिया गया है। भविष्य में इस योजना के अन्तर्गत और भी प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिए मिशन प्रतिबद्व है।
    इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020 तक 40,000 युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से पूर्व उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन के माध्यम से 12,000 से अधिक युवाओं को 32 विभिन्न सेक्टरों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, एवं इन युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा कुशल उत्तराखण्ड एप्प विकसित किया गया है। इस एप्प के माध्यम से लोग अपनी आवश्यकतानुसार अपने क्षेत्र में उपलब्ध कुशल युवा (प्लम्बर, इलैक्ट्रीशियन आदि) से सम्पर्क कर कार्य करा सकते हैं। यह एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है।
    उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा नारी निकेतन व जिला कारागार देहरादून, हरिद्वार, उद्यम सिंह नगर तथा नैनीताल में बंदियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए गए। मिशन राज्य के विभिन्न सरकारी आईटीआई में भी अल्पकालीन प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इस वर्ष सीसीटीवी कैमरा रिपेयर एवं इंस्टालेशन के बैच आईटीआई हरिद्वार में प्रारम्भ किए जाएंगे। उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति द्वारा प्रशिक्षण में विविधता एवं गुणवत्ता लाये जाने के लिए 23 सेक्टर स्किल कांउन्सिल के साथ अनुबन्ध किए गए हैं। उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन को जून 2017 में पेरिस (फ्रांस) में आयोजित विश्व की द्वितीय ग्लोबल स्किलमीट में ‘इन्नोवेशन इन यूके आईटी इन स्किल डेवलपमेंट’ का अवार्ड भी मिला।
    इसके अतिरिक्त गत दो वर्षो में टीवी-100 की ओर से भी उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन को उनके उल्लेखनीय कार्यो हेतु कौशल विकास के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का अवार्ड भी दिया है। उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा भविष्य में युवाओं को बाजार की मांग के अनुरुप कौशल विकास प्रशिक्षण किया जाना प्रस्तावित है।