उत्तराखंडः कोरोना संक्रमित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज

0
602
बंशीधर भगत
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित होने पर 10 दिन दून अस्पताल में भर्ती रहने के बाद स्वस्थ होकर मंगलवार को डिस्चार्ज हो गए।
इस मौके पर बंशीधर भगत ने अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों, वार्ड बॉय और सफाई कर्मचारियों से लेकर हर विभाग के कर्मचारियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन जहां इतनी अच्छी सुविधाएं मुहैया करा रहा है, वहीं मानवता का परिचय भी दे रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कोरोना से किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मानसिक मजबूती और मेडिकल स्टाफ के सहयोग से कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। 10 दिन यहां रहकर महसूस हुआ कि सरकारी सुविधाएं किस तरह से मजबूत हुई हैं और डॉक्टर एवं पैरामेडिकल नर्सिंग स्टाफ किस तरह से जज्बे के साथ सेवा कर रहे हैं।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना, प्रशासनिक अधिकारी अशोक राज उनियाल, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी महेन्द्र भंडारी, जनसंपर्क अधिकारी संदीप राना, एएनएस रामेश्वरी नेगी, तुलसा चौधरी और मंजू चौधरी उपस्थित रहे।