देहरादून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व नव निर्वाचित सांसदों के अलावा प्रदेश के अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी शामिल होंगे। यह पहला अवसर है जब विभिन्न श्रेणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। अन्य प्रदेशों से भी इसी प्रकार वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख देवेंद्र भसीन ने बताया कि, “नरेंद्र मोदी द्वारा दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए जाने के 30 मई को नई दिल्ली में होने शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व नव निर्वाचित सांसदों व राज्य सभा सदस्यों के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। इनमें प्रदेश पदाधिकारी, दायित्वधारी, ज़िलाध्यक्ष,लोकसभा प्रभारी, आदि शामिल हैं, यह संख्या क़रीब एक सौ है।”
उन्होंने बताया कि, “यह पहला अवसर है जब इस प्रकार प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर सामान्यजन और भाजपा कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं।”
उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जहां अधिकांश नेता बुधवार को रवाना हो गए, वहीं अन्य नेता आज प्रातः रवाना होंगे।