देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम 30 मई को घोषित किया जाएगा। रामनगर में सोमवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 30 मई को हाईस्कूल और इंटर के परिणाम प्रातः साढे दस बजे जारी कर देगा। उत्तराखंड शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद अपनी परीक्षाएं संचालित करा रहा है। इस बार ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार है।
परीक्षा परिणाम तैयार हो रहा है, इसे 30 मई को जारी कर दिया जाएगा। उत्तराखंड शिक्षा परिषद की वर्ष 2019 की परीक्षा में हाईस्कूल में एक लाख 49 हजार नौ सौ पचास और इंटरमीडिएट में एक लाख 24 हजार आठ सौ छियासठ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनका परिणाम तीस मई को आने वाला है। लिहाजा, अब परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राओं में और उत्सुकता बढ़ी है।