उत्तराखंडः ग्लेशियर आपदा के प्रत्येक मृतक के परिवार को 6 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

0
416
चमोली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली जिले में आज ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद हुई तबाही में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आश्रित परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराने का ऐलान किया था।
– प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख और सीएम त्रिवेन्द्र ने 4 लाख की मदद का किया ऐलान
दरअसल, उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा, अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई भीषण बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण और मोटर मार्ग से दौरा करने के बाद कहा कि नदी के बहाव में कमी आई है, जो राहत की बात है। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने शाम को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चमोली आपदा में करीब सवा सौ लोग लापता हो सकते हैं। राज्य के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को नंदादेवी ग्लेशियर के एक हिस्से के टूट जाने से धौली गंगा नदी में विकराल बाढ़ आई और कई हिस्सों में व्यापक तबाही हुई।
फिलहाल विभिन्न स्तरों से जो सूचनाएं मिल रही हैं, उनके मुताबिक आईटीबीपी ने 10 शव बरामद किए हैं और 16 लोगों को बचाया है।