आॅल इंडिया सीनियर डबल्स रैकिंग बैडमिंटन में उत्तराखंड की उम्मीद बरकरार

0
712

उत्तराचंल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में हरिद्वार जिला बैडमिंटन संघ के सहयोग से सत्यपाल कुमार मेमोरियल आॅल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्वालिफाइंग दौर पूरा हो गया, अब मुख्य मुकाबले होंगे। 

उत्तराखंड से भावेश पांडे और दीपांक वर्मा, अभिषेक अग्रवाल और अमृतपाल, सौरभ पांडे, ईशीता पवार की जोड़ी ने लीग मुकाबले जीतकर उत्तराखंड के लिए उम्मीद बरकरार रखी है। तमिलनाडु से गणेश कुमार ए. और अविनाश के, महाराष्ट्र से विनायक दण्डवते और निहार केलकर, उप्र और उत्तराखंड से अभिषेक अग्रवाल और अमृतपाल सिंह ने भी मिक्स डबल में जीतकर बढ़त ली है। इनके अतिरिक्त पंजाब, गोवा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर हरियाणा आदि के खिलाड़ियों ने भी अगले दौर में कदम रखा है।

टूर्नामेंट के आयोजन सचिव नीरज कुमार और चेयरमैन अजय कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। आॅल इंडिया सीनियर डबल्स रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में हरिद्वार से मंगल सिंह, बबीता जोशी, शिवम् जोशी और लक्की शर्मा रैफरी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि कोर्ट संचालन के जिम्मेदारी सुमन कुमार, सीपी सिंह निभा रहे हैं। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पूर्व खिलाड़ी (वेटरेन प्लेयर) डाॅ. प्रमोद त्यागी, कौशल, अंकित, गुलशन भाटिया, मोनू, राजेश निझावन, आशुतोष शर्मा आदि खिलाड़ी इस दौरान मौजूद रहे। डाॅ. प्रमोद त्यागी फिजोयोथैरेपिस्ट के रूप में इस टूर्नामेंट में निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं।