चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, अब तक 10 हजार के अधिक पास जारी

0
656
चारधाम
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए शुरू की गई चार धाम यात्रा के प्रति प्रदेश के श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है और उनकी संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। आज सायं पांच बजे तक उत्तराखंड देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट (www.badrinath-kedarnath.gov.in) से 557 लोगों ने चार धामों के लिए ई पास बुक कराये हैं।
इनमें श्री बदरीनाथ धाम के लिए 137, श्री केदारनाथ धाम के लिए 338, श्री गंगोत्री के लिए 57 और श्री यमुनोत्री धाम के लिए 25 लोगों ने ई पास बुक कराये हैं। सावन माह शुरू होते ही श्री केदारनाथ एवं श्री गंगोत्री के लिए ई पास की संख्या में  वृद्धि हो रही है। उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन के पश्चात ही मंदिरों में तीर्थ यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है। मास्क  पहनना अनिवार्य किया गया है। शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है। यात्रा मार्ग पर देवस्थानम बोर्ड के यात्री विश्राम गृहों को तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए खोला जा चुका है। तीर्थयात्रियों से अपेक्षा की जा रही है कि अति आवश्यक होने पर ही धामों में रुकें। यह कोशिश रहे कि दर्शन के पश्चात तीर्थ यात्री निकटवर्ती स्टेशनों तक वापस आ जाएं। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि चारों धामों में धीरे-धीरे तीर्थ यात्रियों की आमद हो ताकि पर्यटन एवं तीर्थाटन को गति मिल सके।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा एक जुलाई से 13 जुलाई शाम पांच बजे  तक 10 हजार 194 पास जारी किये जा चुके हैं। ई-पास तीर्थ यात्रियों को उनके द्वारा सुझाई गयी तिथियों के लिए जारी किये गये हैं। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़  ने बताया कि चारधामों में छह हजार से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं। पोर्टल प्रभारी संजय चमोली के अनुसार ई- पास के लिए श्रद्धालुओं द्वारा लगातार संपर्क किया जा रहा है तथा यात्रियों का उचित मार्गदर्शन किया जा रहा है।