उत्तराखण्ड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट को नेशनल लेवल पर मिली पहचान

0
1294

फेडरेशन आॅफ इंडिया चैंबर्स आफॅ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) नई दिल्ली ने उत्तराखण्ड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट को सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्धन (रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक मेनेडमेंट) के क्षेत्र में किये गये सराहनीय कार्यों के लिये दिनांक 25 मई 2017 को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह सम्माम निवेदिता कुकरेती, पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी, सिटी पेट्रोल यूनिट लेंगी।

उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों एवं अर्द्ध सैनिक बलों (सीएपीएफ) से प्राप्त 133 इंट्रियों में से फिक्की स्मार्ट पुलिस पुरस्कार के जूरी सदस्यों ने उत्तराखण्ड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट को इस पुरस्कार के लिए चुना है।

उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हरिद्वार,रुद्रपुर एवं हल्दानी में स्ट्रीट क्राइम व यातायात प्रबन्धन के लिये सिटी पेट्रोल यूनिट कार्यरत हैं, आम जनता इस विशेष बल के कार्यों की काफी सराहना कर रही है।